Saturday, September 13, 2014

झूट

तेरे हर झूट पे यकीन करने का मन करता है 
पर क्या करें तेरा हर सच बहुत कड़वा होता है 

Saturday, August 9, 2014

गुमाँ

कुछ तरह है लिखावट की तेरा गुमाँ हो जाता है
हमने तो तुझे भुला दिया पर
परछाइयों में तेरा गुमाँ हो जाता है
लिखे थे जो साथ अलफ़ाज़ कस्मे वादों के
उनके केवल बात होने का गुमाँ हो जाता है
यूँ तो तुझे याद नहीं करते पर
तेरी याद आने का गुमाँ हो जाता है । 

Monday, March 4, 2013

चेहरा

 कितना कुछ  बदलता है यहाँ
हर रोज़ एक नया चेहरा  मिलता है यहाँ
कहता है हर शख्स यहाँ मेरी शखशियत ही कुछ और है
मालूम हो तुम्हें तो मेरी इंसानियत ही कुछ और है
चाहता हूँ हर चेहरे पे हँसी पर वो है कुछ कीमत में दबी
उड़ने को तो तुम्हे आसमान भी नसीब है
पर बदकिस्मत है हम
हमें तो सोने को दो गज़ ज़मीन भी बदनसीब है
हमारी गरीबी पे बड़ी मासूमियत से तुम रोते हो
माँगे दो रोटी तो , काम करने की नसीहत देते हो
खुद गरीब बन के चढ़ावे चढ़ाते हो
मुरादें पूरी हुई तो हमे दान बाँटते हो
मालूम ना था एक ऐसा संसार भी होगा
जहाँ हर चेहरे पे नकाब और
हर नकाब  पे चेहरा होगा

Saturday, December 22, 2012

तकदीर बनाने वाले तूने कमी न की
 अब किसको क्या मिला ये मुकदर की बात है 

Wednesday, December 19, 2012

हूँ जननी तेरे जीवन की ना लूट मेरी आबरू को
देखा है तुझमे अक्स पिता , भाई , साथी और पुत्र  का
ना तोड़ मेरे विश्वास को
माना था तूने दुर्गा , लक्ष्मी और सरस्वती का रूप मुझे
फिर भी करता है छलनी तू मेरे जिस्म की हर रूह को
सोचा था तेरे साये में रहूंगी महफूज़ हरदम
पर क्या पता था तू ही है मेरे जीवन की एक दुखद भूल 

जननी हूँ तेरी ना लूट मेरी आबरू सरेआम
 मानती हूँ रखवाला तुझे अपना ना तोड़ मेरा भरोसा सरेआम 

झूट

तेरे हर झूट पे यकीन करने का मन करता है  पर क्या करें तेरा हर सच बहुत कड़वा होता है